MEDIA LIVE : सिल्क के विस्तार के लिए बोर्ड किया प्रस्ताव पारित !
मीडिया लाइव, देहरादून: आज उत्तराखंड रेशम कोपरेटिव फेडरेशन की प्रबंध समिति की बैठक अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। फेडरेशन की प्रबंध समिति की बैठक में कुल 10 प्रस्ताव पारित हुये, जिसमें गत बोर्ड बैठक से अभी तक अध्यक्ष रेशम फेडरेशन की अनुमति से स्थापित किये गये ऋषिकेश रिटेल आउटलेट एवं सिल्क पार्क प्रेमनगर-देहरादून के विस्तारित रिटेल आउटलेट शामिल है। इस सिल्क पार्क का विधिवत उद्घाटन दिनांक 7 सितम्बर 2022 को प्रेमनगर देहरादून को सहकारित एवं कृषि मंत्री संयुक्त रूप से करेंगे।
प्रबंध समिति की बैठक में प्रबंध निदेशक आनंद शुक्ल ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष मे गत बसंत फसल 2022 में संघ अपनी रेशम धागाकरण इकाई के लिए पूरे वर्ष हेतु कच्चा माल क्रय किया गया है। फेडरेशन के कार्यों को व्यावसायिक ढंग से आगे बढ़ाने एवं complete Value Chain पर कार्य करने हेतु फेडरेशन के ढांचे का पुर्नगठन का प्रस्ताव पारित किया गया है जिसको अनुमोदन हेतु यथाशीघ्र निबंधक सहकारी समितियों को प्रेषित किया जायेगा। प्रबंध निदेशक द्वारा प्रबंध समिति के सम्मुख इस वित्तीय वर्ष में लगभग 10 सेल आउटलेट खोलने का प्रस्ताव रखा गया जिसके माध्यम से फेडरेशन दूसरा उत्पादित / निर्मित रेशमी वस्त्रों का विक्रय किया जायेगा। जिससे फेडरेशन की आर्थिकी मजबूत होगी और फेडरेशन रेशम कास्तकारों खासकर रेशम कोया उत्पादकों को ज्यादा से ज्यादा दरों पर रेशम कोया क्रय करने में सक्षम होगा व राज्य में एक प्रमुख कैश काम के रूप में रेशम कीटपालन कार्य स्थापित होगा ।
प्रबंध समिति की बैठक में राजपुर रोड़ पर फेडरेशन का चौथा विक्रय केन्द्र खाले जाने का प्रस्ताव पारित होने के साथ-साथ यह भी निर्णय हुआ है कि जो रेशम समितियां विभागीय फार्मों पर फार्म प्रबंधन का कार्य कर रही है उनमें से प्रथमचरण में 4 राजकीय रेशम फार्मों पर रेशम निदेशालय के सहयोग से कोई अन्य गतिविधियां प्रारम्भ कराई जायें जिसमे दुग्ध उत्पादन इण्टरकापिंग इत्यादि है, जिससे प्राथमिक समितिय सुदृढ होगें एवं उनके सदस्य लाभान्वित होंगे।
प्रेमनगर में बुधवार को रेशम वस्त्रों के आउटलेट का उद्घाटन करेंगे
राज्य के दो कैबिनेट मंत्री
अपर निबंधक सहकारिता आनंद शुक्ल ने बताया कि, प्रेमनगर-देहरादून में उत्तराखण्ड को-आपरेटिव रेशम फेडरेशन के विस्तारित रेशमी वस्त्रों के रिटेल आउटलेट का शुभारम्भ कृषि मंत्री गणेश जोशी, एवं सहकारिता मंत्री डा. धनसिंह रावत, द्वारा किया जायेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक कैण्ट विधानसभा श्रीमती सविता कपूर करेंगी एवं अति विशिष्ट अतिथि डा.बी.वी.आर.सी. पुरुषोतम सचिव सहकारित, कृषि एवं कृषक कल्याण, उत्तराखण्ड की उपस्थिति में सम्पन्न होगा।