MEDIA LIVE : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव 17 अक्टूबर को होगा !
कांग्रेस में नए अध्यक्ष को लेकर चुनाव की तारीख आ गई है. पार्टी ने ऐलान किया है कि नए अध्यक्ष का चुनाव 17 अक्टूबर होगा. 19 अक्टूबर को काउंटिंग होगी। वहीं, मीटिंग के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि मेरी इच्छा और आकांक्षा है कि राहुल गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष हों।
मीडिया लाइव, देहरादून: कांग्रेस में नए अध्यक्ष को लेकर चुनाव की तारीख आ गई है. पार्टी ने ऐलान किया है कि नए अध्यक्ष का चुनाव 17 अक्टूबर होगा। 19 अक्टूबर को काउंटिंग होगी। पार्टी ने ये फैसला वर्किंग कमेटी ( Congress Working Committee Meeting) की मीटिंग में लिया है। ऑनलाइन बैठक दोपहर 3.30 बजे सोनिया गांधी की अध्यक्षता में हुई। सोनिया इस समय हेल्थ चेकअप के सिलसिले में विदेश में हैं।
पार्टी से नाराज चल रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा में कांग्रेस के उपनेता आनंद शर्मा (Anand Sharma) भी सीडब्ल्यूसी की बैठक में मौजूद रहे। आनंद शर्मा ने सीडब्ल्यूसी की बैठक में मतदाता सूची को लेकर सवाल उठाए। जिस पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने चुनावी प्रक्रिया के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री से इस मामले को देखने को कहा है।
कांग्रेस सीडब्ल्यूसी बैठक के बाद मधुसूदन मिस्त्री ने कहा कि यदि सिर्फ एक उम्मीदवार होता है तो रिजल्ट की घोषणा नामांकन वापसी की तारीख पर कर दी जाएगी। वहीं, जयराम रमेश ने कहा कि सीडब्ल्यूसी के सामने मिस्त्री ने शेड्यूल पेश किया। बैठक में किसी ने शेड्यूल पर आपत्ति नहीं जताई। केसी वेणुगोपाल ने कहा कि चुनाव और भारत जोड़ो यात्रा के बीच प्रॉपर कोऑर्डिनेशन बना रहेगा।