उत्तराखण्ड न्यूज़करप्शन/क्राइम

MEDIA LIVE BIG BREAKING : तीन शव मिलने से हड़कंप, पशुलोक बैराज में भी दिखी एक डेड बॉडी

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger
देहरादून के लालतप्पड़ क्षेत्र में नदी के पास तीन शव मिलने से हड़कंप मचा है। वहीं पशुलोक बैराज पर भी एक शव दिखाई दिया है। सेनानायक SDRF मणिकांत मिश्रा के आदेशानुसार वाहिनी मुख्यालय, जौलीग्रांट से अलर्ट टीम,एक हेडकॉन्स्टेबल के नेतृत्व में लालतप्पड़ व पोस्ट ढालवाला से डीप डाइविंग टीम, घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है।

मीडिया लाइव, देहारादुन: देहरादून: जिले के लालतप्पड़ चौकी क्षेत्र में नदी के पास तीन शव मिलने से हड़कंप मचा है। पशुलोक बैराज पर भी एक शव दिखाई दिया है। सेनानायक SDRF मणिकांत मिश्रा के आदेशानुसार वाहिनी मुख्यालय, जौलीग्रांट से अलर्ट टीम, हेडकॉन्स्टेबल त्रिभुवन सिंह के नेतृत्व में लालतप्पड़ व पोस्ट ढालवाला से डीप डाइविंग टीम, घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है।

शुक्रवार सुबह देहरादून प्रशासन में उस समय हड़कंप मच गया जब पता चला कि लालतप्पड़ इलाके में तीन शव पड़े हैं। अभी ये खबर आई ही थी कि तभी पशुलोग बैराज में एक शव मिलने की सूचना भी आ गई। इससे शासन और प्रशासन दोनों में हड़कंप मच गया राजधानी देहरादून से छोटे स्टेशनों तक फोन घनघनाने लगे। आनन फानन में SDRF की टीम दोनों घटनास्थलों की ओर रवाना हुई।

बता दें कि बीते दिनों भारी बारिश ने उत्तराखंड में कहर बरपाया था। अनेक स्थानों पर बादल फटने की घटनाएं भी हुईं। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि मिले शव आपदा में हताहत होने वाले लोगों के हो सकते हैं। फिलहाल आशंका ही जताई जा रही है, बहरहाल प्रशासन ने इसकी पुष्टि नहीं की है. पुष्टि करने के बाद तस्वीर साफ हो पाएगी।