मेधावियों का सम्मान
मीडिया लाइव, गोपेश्वर: उत्तराखण्ड हाईस्कूल एवं इण्टरीमीडिएट परिषदीय परीक्षा-2016-17 में प्रदेश की मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाली राजकीय बालिका इण्टर काॅलेज गोपेश्वर की मेधावी छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को जीजीआईसी में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर बद्रीनाथ विधायक महेन्द्र भट्ट द्वारा सम्मानित किया। इसके साथ ही गत वर्ष की गृह परीक्षाओं एवं खेलकूद में भी प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली मेधावी छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा सरस्वती बन्दना के साथ सांस्कृति कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये।
बद्रीनाथ विधायक ने छात्राओं को प्रदेश की मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने पर बधाई देते हुए कहा शिक्षा बहुत महत्वपूर्ण है। शिक्षा के माध्यम से ही जीवन में नये मुकाम हासिल किये जा सकते है। उन्होंने जीजीआईसी विद्यालय परिसर के चाहरदीवारी के लिए विधायक निधि से 10 लाख की धनराशि देने की घोषणा की। विद्यालय परिसर में भूस्खलन की समस्या को देखते हुए उन्होंने कहा कि भूस्खलन को रोकने हेतु संबधित विभाग को डीपीआर तैयार करने हेतु निर्देशित किया जायेगा। उन्होंने छात्रों से शिक्षा को और बेहतर बनाने के लिए उनके सुझाव भी लिये तथा छात्राओं के उज्जवल भविष्य की भी कामना की।
विदित हो कि इण्टरमीडिएट परिषदीय परीक्षा 2016-17 में विज्ञान एवं मानविकी वर्ग की 125 छात्राऐं शामिल हुई थी, जिसमें से 57 छात्राऐं प्रथम श्रेणी, 55 द्वितीय श्रेणी तथा 5 तृतीय श्रेणी में उत्र्तीण हुई है। इण्टरमीडिएट की छात्रा गरिमा सती ने परिषदीय परीक्षा में 91.2 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रदेश की मेरिट सूची में 16वाॅ स्थान प्राप्त किया है। वही छात्रा दीक्षा फर्सवाण ने 84.8, अमीषा ने 81.2 तथा नेहा रावत ने 80.6 प्रतिशत अंकों के साथ इण्टरमीडिएट परीक्षा उत्र्तीण की है।
हाईस्कूल परिषदीय परीक्षा 2016-17 में जीजीआईसी की 43 छात्राऐं सम्मलित हुई थी, जिसमें से 14 छात्राओं ने प्रथम, 17 ने द्वितीय तथा 4 ने तृतीय श्रेणी में हाईस्कूल कक्षा उत्र्तीण की है। छात्रा प्रीति ने सबसे अधिक 81.4 प्रतिशत तथा अनामिका ने 75.4 प्रतिशत अंकों के साथ हाईस्कूल परीक्षा उत्र्तीण की है।
इस अवसर पर विद्यालय प्रशासन ने क्षेत्रीय विधायक के समक्ष विद्यालय परिसर में चाहरदीवारी निर्माण, भूस्खलन रोकने एवं स्कूल बस लगाने की मांग भी प्रमुखता से रखी। विद्यालय प्रशासन ने बताया कि विद्यालय भवन जंगल के बीच में स्थित है तथा चाहरदीवारी न होने के कारण जंगली जानवरों का खतरा बना रहता है। वही विद्यालय परिसर के पीछे लगातार हो रहे भूस्खलन से कभी भी बडी दुर्घटना हो सकती है। स्कूल में बस सेवा न होने के कारण छात्राओं की संख्या पर भी प्रतिकूल असर पड रहा है।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष संदीप रावत, विधायक प्रतिनिधि मोहन सिंह नेगी, विनोद नेगी, मुख्य शिक्षा अधिकारी एलएम चमोली, खण्ड शिक्षा अधिकारी टम्टा, प्राधानाचार्य जीजीआईसी ममता शाह एवं शिक्षिकाऐं, छात्राओं के अभिभावक एवं छात्राऐं शामिल थी। प्रतिभा सम्मान समारोह का संचालन ललित मोहन द्वारा किया गया।