MEDIA LIVE : “अग्निपथ” के विरोध में आज बिहार बंद, मोदी सरकार को 72 घंटे का अल्टीमेटम
मीडिया रिपोर्ट: पटना: सेना में कॉन्ट्रेक्ट बेसिस पर बहाली लाने वाली अग्निपथ स्कीम को अविलंब वापस लेने की मांग पर अड़े छात्रों का (Agneepath Agneeveer Protest) आज बिहार बंद ( Bihar Bandh Against Agneepath Scheme) है। इस बंद का आह्वान बिहार के छात्र-युवा संगठन आइसा-इनौस, रोजगार संघर्ष संयुक्त मोर्चा और सेना भर्ती जवान मोर्चा ने किया है। केंद्र सरकार को योजना वापस लेने के लिए 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है। इस बंद को महागठबंधन के साथ-साथ वीआईपी और अन्य दलों ने भी अपना समर्थन दिया है।
कई जगहों पर धारा 144 लागू: अग्निपथ योजना के खिलाफ छात्रों के उग्र आंदोलन और आज के बिहार बंद को देखते हुए प्रशासन ने कई जगहों पर धारा 144 लागू कर दिया है। हालात को देखते हुए सिवान में जिलाधिकारी ने धारा 144 लागू करने का आदेश दिया है। उधर, छपरा में भी धारा 144 लागू है. गोपालगंज में भी देर रात से ही धारा 144 लागू है।
अर्धसैनिक बल की तैनाती: अग्निपथ को लेकर विरोध प्रदर्शन के मुद्देनजर अतिरिक्त अर्धसैनिक बल की बिहार में तैनाती की गई है. इसमें RAF की एक कम्पनी, CRPF की तीन कम्पनी और SSB की छह कम्पनी शामिल है. ADG लॉ एंड ऑर्डर संजय सिंह ने इसकी जानकारी दी है।
MEDIA LIVE : निवेशकों के लिए लैंड यूज चेंज की राह होगी आसान, सदन पटल पर रखे गए तीन संशोधन विधेयक
12 जिलों में सोशल साइट बंद: उग्र प्रदर्शनों के बाद बिहार सरकार के गृह विभाग द्वारा अधिसूचना जारी कर दो दिनों के लिए सोशल साइट पर प्रतिबंध (2 Days Ban On Social Sites In Bihar) लगा दिया गया है। बिहार के विभिन्न जिलों में हंगामे के मद्देनजर बिहार सरकार ने फेसबुक, व्हाट्सएप, टि्वटर समेत सभी तरह के सोशल नेटवर्किंग साइट पर आज से लेकर अगले 2 दिन यानी कि 19 जून तक प्रतिबंध लगाया है. विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार बिहार के कैमूर, भोजपुर, औरंगाबाद, रोहतास, बक्सर, नवादा, पूर्वी चंपारण, समस्तीपुर, लखीसराय, बेगूसराय, वैशाली और सारण में मोबाइल नेटवर्क बाधित रहेगा।
MEDIA LIVE : शादी का झांसा देकर बनाए शारीरिक संबंध, मुकरा तो भेजा जेल
अग्निपथ’ पर मोदी सरकार को 72 घंटे का अल्टीमेटम : इन संगठनों ने कहा कि सरकार इस योजना को वापस करने में जितनी देर करेगी, आंदोलन उतना ही विस्फोटक होता जाएगा और तब इसके लिए केवल और केवल सरकार ही जिम्मेदारी होगी. संगठन के नेताओं ने कहा कि मोदी सरकार को 72 घण्टे का अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि यदि सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ और युवाओं का मजाक उड़ाने वाली इस योजना को वापस नहीं लेती, तो 18 को बिहार बन्द और फिर भारत बंद की ओर बढ़ेंगे।
MEDIA LIVE : Delhi News: 200 महिलाओं को अश्लील वीडियो और फोटो भेजने वाला गिरफ्तार
फोटो: सोशल मीडिया