उत्तराखण्ड न्यूज़संस्कृति-पर्यावरण

MEDIA LIVE : पद्मश्री कल्याण सिंह रावत का नागरिक अभिनंदन

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव , देहरादून : विभिन्न संस्थाओं और पर्यावरण प्रेमियों ने मैती आंदोलन के जनक पद्मश्री कल्याण सिंह रावत जी का नागरिक अभिनंदन किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए उन्होंने कहा की पूरी दुनिया धरती को बचाने के लिए संघर्ष कर रही है । ग्लोबल वार्मिंग, प्लास्टिक प्रदूषण और धरती पर घटते जलस्तर के कारण जीव जगत संकट के दौर से गुजर रहा है। उन्होंने कहा कि धरती को हरा-भरा करके ही हम मिट्टी ,पानी और हवा को प्रदूषित होने से बचा सकते हैं। उन्होने मैती आंदोलन पर विस्तार से जानकारी दी।

MEDIA LIVE : Champawat By Election Live: धरने पर बैठीं निर्मला गहतोड़ी, भाजपा नेताओं पर लगाया चुनाव प्रभावित करने का आरोप

नियो विजन फाउंडेशन के संस्थापक गजेन्द्र रमोला टीम की तरफ से आयोजित यह अभिनंदन समारोह राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय राजपुर रोड में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक हुकुम सिंह उनियाल ने कहा कि यह जरूरी है कि हम संकल्प लें कि धरती को हर प्रकार के प्रदूषण से बचाना है।

MEDIA LIVE : रुड़की : नातिन को बिस्‍तर पर बैठाकर शौच के लिए गई महिला, वापस आकर देखा तो गायब मिली बच्‍ची

इस अवसर पर चन्दन सिंह नेगी ने पद्मश्री कल्याण सिंह रावत का अभिनन्दन किया। कार्यक्रम का संचालन सृष्टि बिष्ट ने किया । अभिनन्दन समारोह में साहित्यकार शूरवीर रावत ,स्वामी एस चंद्रा, अनिल मित्तल , हरीश जौहर मनोज ध्यानी, ओमवीर सिंह व डॉ एस के खन्ना सहित शहर के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

MEDIA LIVE : CHARDHAM YATRA : दो खच्चर मालिकों पर पशु क्रूरता के तहत मुकदमा