उत्तराखण्ड न्यूज़सियासत

MEDIA LIVE : राज्यसभा चुनाव: BJP ने उत्तराखंड से डॉ कल्पना सैनी को बनाया प्रत्याशी, दिग्गजों को झटका !

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, पॉलीटिकल डेस्क, देहरादून: बीजेपी हाईकमान ने उत्तराखंड से राज्यसभा उम्मीदवार के लिए नाम तय कर दिया है। यह नाम उत्तराखंड के आम लोगों के लिए थोड़ा चौंकाने वाला है। हरीद्वार रुड़की की रहने वाली डॉ कल्पना सैनी के नाम पर बीजेपी हाईकमान ने मुहर लगाई है। आज बीजेपी हाईकमान में अलग-अलग राज्यों के लिए राज्यसभा उम्मीदवारों की सूची जारी की, जिसमें उत्तराखंड से डॉ कल्पना सैनी का नाम शामिल है। वहीं प्रत्याशी घोषित होने के बाद उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। हरिद्वार जिले में सैनी समाज को एक बड़ा तोहफा भाजपा की ओर से माना जा रहा है, इस दौरान कल्पना सैनी ने पार्टी का आभार जताया है।

MEDIA LIVE : नैनीताल HC के आदेश पर धार्मिक स्थलों से हटाए गए लाउडस्पीकर

MEDIA LIVE : Dehradun Mandi Price: देहरादून में आज ये हैं फल, सब्जियों और राशन के दाम

तेजइन्हें लगा झटका: राज्यसभा के लिए पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का नाम सबसे आगे चल रहे थे. चंपावत के पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी नाम भी आगे किया जा रहा था. साथ ही पैनल में जो नाम भेजे गए हैं. उनमें अनिल गोयल, कुलदीप कुमार, ज्योति प्रसाद गैरोला, केदार जोशी, कल्पना सैनी, श्यामवीर सैनी और आशा नौटियाल के नाम शामिल थे. बता दें 24 मई को चुनाव आयोग ने राज्यसभा चुनाव की अधिसूचना जारी की थी. 31 मई तक उम्मीदवारों के नामांकन होंगे. 10 जून को राज्यसभा सीट के लिए मतदान होगा।

MEDIA LIVE: ऐसे पनपता है अपराध : सामने आई हत्या की असल वजह, युवक गिरफ्तार !

कल्पना सैनी: डॉ कल्पना सैनी का जन्म 1 अक्टूबर 1959 को हरिद्वार जिले के एक छोटे से गांव (शिवदासपुर- तेलीवाला) रुड़की में एक सैनी परिवार में हुआ था.उनके पिता पृथ्वी सिंह विकास और उनकी मां कमला देवी थीं।वह किसान परिवार में पैदा हुईं थी. मेरठ विश्वविद्यालय से प्रथम श्रेणी के परिणाम प्राप्त करते हुए संस्कृत में पीएचडी की डिग्री हासिल की।

MEDIA LIVE : साहित्य : Booker Prize 2022 : कानून देखकर तो नहीं होता प्रेम, बुकर पुरस्कार विजेता लेखिका गीतांजलि श्री ने कहा- पश्चिम के लोग हमारे साहित्य में इधर का पिछड़ापन देखना चाहते हैं

कल्पना सैनी 31 साल की उम्र में 1990 से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ी। उन्होंने रुड़की में प्रिंसिपल के रूप में काम किया. इस दौरान संगठन से जुड़ी रहीं। 1995 में, उन्हें भारतीय जनता पार्टी के रुड़की के लिए पार्षद नियुक्त किया गया। वह उत्तराखंड बीजेपी बड़ी महिला नेता के तौर पर जानी जाती हैं।

MEDIA LIVE : शादी-घर-परिवार, लव-अफेयर फिर हत्या और अब जेल