15 दिन में होंगी समस्याएं हल
मीडिया लाइव,धूमाकोट ; सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत तहसील धुमाकोट में जिलाधिकारी सुशील कुमार की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 100 से भी अधिक समस्याये क्षेत्रीय लोगोँ द्वारा प्रस्तुत की गई जिनमे से अधिकांश समस्याओं का निराकरण किया गया तथा जिन समस्याओ का निराकरण नही हो पाया ऐसी शिकायतों का निस्तारण 15 दिनों के अंदर किये जाने के निर्देश डी एम ने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को दिए।
आज जनता दरबार मे मुख्य रूप से स्वास्थ्य, शिक्षा, समाज कल्याण, विद्युत,सड़क, पेयजल, सैनिक कल्याण,सिंचाई आदि की शिकायतें प्रमुखता से लोगो द्वारा रखीं । विधायक दिलीपसिंह रावत एवम प्रमुख नैनीडांडा रश्मि पटवाल ने भी क्षेत्र की अनेक समस्याओं से जिलाधिकारी के समक्ष उठाई। डीएम ने क्षेत्र की समस्याओं का निस्तारण करने का आस्वासन जनप्रतिनिधियों को दिया। इस अवसर पर विद्यालयों में अध्यापकों की कमी,जीर्ण शीर्ण विद्यालय भवनों के ध्वस्तीकरण व पुनर्निर्माण की समस्याएं क्षेत्रवासियों द्वारा उठाई गईं। अनुसूचित जाति की महिलाओं ने अटल आवास दिलाये जाने की मांग रखी इस पर डीएम ने तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश सीडीओ को दिए।कई भूतपूर्व सैनिकों ने सीएसडी कैंटीन सुविधाओं के अलावा सैनिकों की समस्याएं उठाई जिस पर डीएम ने सैनिक कल्याण अधिकारी लैंसडौन को तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने पेयजल विभागों की कार्यशैली पेर असंतोष जताया इस पर डीएम ने पेयजल बिभाग के अभियंताओं को आड़े हाथ लेते हुए जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तुत शिकायतों का त्वरित गति से निराकरण करने के निर्देश दिए। जनता दरबार मे विधवा,विकलांग,वृद्धवस्था, गौरादेवी कन्याधन तथा छात्रवृत्ति से संबंधित शिकायतें भी आई,इस पर डीएम ने समाज कल्याण अधिकारी को तत्काल पेंशनों व छात्रवृतियों का भुगत करने के निर्देश दिए।
क्षेत्र के लोगों द्वारा सड़को की मरम्मत कराने, नालियां का निर्माण करने तथा पुस्ता व कलमठ निर्माण कराये जाने जैसी समस्याएं बताई डीएम ने लोनिवि केअभियन्ताओं से तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस मौके पर लोगों ने खेती को जंगली जानवरों से बचाये जाने की समस्या भी उठाई इस पर डीएम ने कृषि व वन विभागों को सुरक्षा दीवार निर्माण के प्रस्ताव तैयार करने को कहा।इस अवसर पर तहसील परिसर में स्वास्थ्य, बालविकास,क़ृषि, समाजकल्याण, सैनिक कल्याण,सूचना ,राजस्व,आयुर्वेदिक, उद्यान सहित कई अन्य विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर लोगोँ को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 550 अंतरंग व वह्यरोगियों की जांच तथा निःशुल्क दवा का वितरण किया गया तथा 17 विकलांगो का परीक्षण कर विकलांग प्रमाणपत्र जारी किए गए।जनता दरबार मे मुख्य विकास अधिकारी विजय जोगदंडे, उपजिलाधिकारी कमलेश मेहता,उपमुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एन के त्यागी,डीईओ के एस रावत,मुख्य कृषि अधिकारी डी एस राणा, तहसीलदार डी डी कापड़ी,बीडीओ नैनीडांडा आशाराम पंत,बीडीओ बीरोंखाल रामेश्वर चौहान,के जनप्रतिनिधियों व विभागीय अफ़हीकरियों के साथ ही क्षेत्र की जनता उपस्थित रही।