शौर्य दिवस धूमधाम के साथ मनाया
मीडिया लाइव, पौड़ी: जिला प्रशासन तथा सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास विभाग के संयुक्त तत्वाधान में शौर्य दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। जिलाधिकारी समेत पूर्व सैनिकों व आम नागरिकों ने कारगिल शहीदों को नमन कर उनके चित्रों पर पुष्प अर्पित किये। उन्होंनेे सैनिक आश्रितों को शॉल भेंट कर उनको सम्मानित किया। इस मौके पर जीजीआईसी की छात्राओं की ओर से कई देश भक्ति गीत व रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिलाधिकारी ने निबंध प्रतियोगिता के तहत विजेता व उपविजेताओं को पुरस्कार बांटे।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार स्कूली छात्र-छात्राओं व एनसीसी कैडिट्स ने ऐजेन्सी चौक से माल रोड, धारा रोड चौक होते हुए कलक्ट्रेट परिसर तक मार्च पास्ट किया। कलक्ट्रेट परिसर में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी सुशील कुमार ने उत्तराखंड के अमर शहीदों को याद किया। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ करते हुए जिलाधिकारी ने ध्वजारोहण कर कारगिल शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रखा। इस मौके पर जिलाधिकारी, एसएसपी समेत पूर्व सैनिकों, राजनीतिक दलों व आम लोगों ने कारगिल शहीदों के चित्रों पर पुष्पांजली अर्पित कर उन्हें स्मरण किया। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उत्तराखंडवासियों को सौभाग्यशाली बताया। कहा कि राज्य के हर एक परिवार में एक-एक सदस्य सेना में भर्ती होकर देश हित में निःस्वार्थ भाव से तैनात है। उन्होंने युवाओं को देशहित में अपना योगदान देने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में जीजीआईसी की छात्राओं की ओर से आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम को सराहनीय बताया। इस मौके पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में साक्षी नेगी प्रथम, मानसी भंडारी द्वितीय व आरती तृतीय रही। जूनियर वर्ग में जीया प्रथम, कुमकुम नौटियाल द्वितीय तथा चंद्रकला गुसांई तृतीय रही। इसके अलावा जिलाधिकारी ने सरकार की ओर से सैनिक आश्रितों के लिए दी जाने वाली छात्रवृत्ति नायक स्व. हरेंद्र सिंह की पुत्रियों शीतल व सुशील तथा पीटी आफिसर स्व0 बिजेंद्र प्रसाद की पुत्री अलीना प्रसाद को भी छात्रवृत्ति प्रदान की गई। उन्होंने सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली छात्राओं को पुरस्कार देकर भी सम्मानित किया। इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जेआर जोशी व सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी मे. करन सिंह (से.नि.), पूर्व सैनिक सत्य प्रसाद धस्माना आदि ने कारगिल युद्ध के वृत्त चित्र पर रोशनी डाली। कहा कि उत्तराखंड के सैनिकों ने इस युद्ध में अदम्य साहस का परिचय दिया। कहा कि इस युद्ध में उत्तराखंड के वीर सैनिकों ने बढ़चढ़ कर देश हित में अपने प्राणों की आहूतियां दी। उन्होंने कहा कि राज्य से इस युद्ध में 75 सैनिकों ने सहादत प्राप्त की। जिसमें से 17 रणबांकुर पौड़ी जिले से ताल्लुक रखते हैं। इस मौके पर सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी मे. करन सिंह (से.नि.) ने केंद्र व राज्य सरकार की ओर से पूर्व सैनिकों व सैनिक आश्रितों के लिए दी जाने वाली विभिन्न योजनाओं पर रोशनी डाली। इस मौके पर एसडीएम सदर केएस नेगी, पुलिस उपाधीक्षक धन सिंह तोमर, जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक केएस रावत, एआरओ विनोद थापा, प्रेम सिंह सती आदि उपस्थित रहे।