MEDIA LIVE : उत्तराखंड : 24 घंटे में 115 जगह धधके जंगल, इस बार 1558 घटनाओं में 2581 हेक्टेयर वन क्षेत्र प्रभावित

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

 

मीडिया लाइव, देहरादून : उत्तराखंड में शुक्रवार को वनाग्नि की 115 घटनाएं हुईं, जिनमें 149 हेक्टेयर से अधिक वन क्षेत्र प्रभावित हुआ है। इसे मिलाकर प्रदेश में इस फायर सीजन में अब तक वनाग्नि की 1558 घटनाओं में 2581 हेक्टेयर से अधिक वन क्षेत्र प्रभावित हो चुका है। मुख्य वन संरक्षक वनाग्नि एवं आपदा प्रबंधन निशांत वर्मा की ओर से जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक अब तक हुई वनाग्नि घटनाओं में पिथौरागढ़ निवासी एक महिला की मौत हुई है। जबकि उत्तराखंड में वन विभाग के छह दैनिक एवं नियमित कर्मचारी घायल हुए हैं।

उत्तराखंड : 24 घंटे में 115 जगह धधके जंगल, इस बार 1558 घटनाओं में 2581 हेक्टेयर वन क्षेत्र प्रभावित

मुख्य वन संरक्षक वनाग्नि एवं आपदा प्रबंधन निशांत वर्मा की ओर से जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक अब तक हुई वनाग्नि घटनाओं में पिथौरागढ़ निवासी एक महिला की मौत हुई है। जबकि वन विभाग के छह दैनिक एवं नियमित कर्मचारी घायल हुए हैं।

MEDIA LIVE : उत्तराखंड कांग्रेस संगठन के चुनाव 31 मई से शुरू: 20 जुलाई तक जिला और 20 अगस्त तक प्रदेश कार्यकारिणी का होगा गठन

पिछले साल 2780 घटनाओं में 3927 हेक्टेयर जंगल को नुकसान

इस वन बाहुल्य प्रदेश में पिछले साल वनाग्नि की कुल 2780 घटनाएं र्हुईं, जिनमें 3927.13 हेक्टेयर वन क्षेत्र प्रभावित हुआ। मुख्य वन संरक्षक वनाग्नि एवं आपदा प्रबंधन निशांत वर्मा के मुताबिक बीते वर्ष वनाग्नि दुर्घटना में दो लोगों की मौत हुई थी। जबकि तीन लोग घायल हुए थे।

MEDIA LIVE : बाबा की काली करतूत : किशोरावस्था से करता आया दुष्कर्म , शादी के बाद बेटियों पर भी थी बुरी नजर