MEDIA LIVE : उत्तराखंड रोडवेज की बस हाईजैक, बड़ा हादसा हो सकता था
मीडिया लाइव, पिथौरागढ़ : उत्तराखंड रोडवेज बस को एक व्यक्ति ने हाइजैक कर बस हाईवे पर दौड़ा दी। जिसके बाद व्यक्ति ने सड़क किनारे ट्रक में टक्कर मार दी, जिसे ट्रक में सवार 4 लोग घायल हो गए हैं। जांच पड़ताल में यह बात सामने आई की बस हाइजैक करने वाला व्यक्ति रोडवेज का ही संविदा चालक था और एक माह से चिकित्सा अवकाश पर चले रहा है।
ये भी पढ़ें : MEDIA LIVE : भारत के तीन हजार छात्र यूक्रेन ने बनाये है बंधक : रूसी राष्ट्रपति पुतिन
खबर के मुताबिक गुरुवार को अचानक एक व्यक्ति टनकपुर बस स्टेशन पहुंच कर हल्द्वानी जाने वाली बस में घुसकर चालक परिचालक और सवारियों को डराकर नीचे उतार दिया। वह खुद उत्तराखंड रोडवेज बस को स्टार्ट कर सड़क पर दौड़ाने लगा। इतने में कोई कुछ समझ नहीं पाया कि वह आखिर यह सब क्यों कर रहा है। इसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए चालक-परिचालक ने बस के हाइजैक की खबर पुलिस को दी। करीब 8 किमी दूर महाराणा गेट पर विपरीत दिशा से आ रहे शिक्षक ने किसी तरह स्वयं को बचाया, जिसके बाद बेकाबू बस की एक ट्रक से भिड़ंत हो गई। ट्रक में मौजूद चार लोग घायल हो गए।
ये भी पढ़ें : MEDIA LIVE : क्रप्टो करेंसी से मोटे मुनाफे के लालच में हुई ठगी, आप भी सजग रहें !
घटना की जानकारी के बाद महाराणा गेट पर भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने घायलों को टनकपुर हॉस्पिटल में भर्ती कराया। वहीं बस चालक मोहन कलोनी को हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है। एजीएम का कहना है बस चालक टनकपुर रोडवेज का ही पूर्व कर्मचारी है, जो मानसिक रूप से अस्वस्थ है, जिसे नौकरी से हटाया जाएगा।
ये भी पढ़ें : MEDIA LIVE : सनसनी : देरादून में कालेज के बाहर युवक ने युवती को मारी गोली, मौत