MEDIA LIVE : सोलर प्लांट लगा रहे लोगों को बड़ा झटका, पूरी बिजली नहीं खरीद पाएगा UPCL
मीडिया लाइव : शाम को सोलर प्लांट से बिजली नहीं बनती और नतीजतन बाहर से बिजली खरीदनी ही पड़ती है। ऐसे में इन प्लांटों से पूरी पूरी बिजली नहीं ली जा सकती है। यूपीसीएल के एमडी का यह बयान सौर ऊर्जा के प्लांट लगा रहे लोगों के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है। ऐसे में एमडी का यह बयान महंगे या अच्छे दामों में यूपीसीएल की ग्रिड तक बिजली भेजने का सपना पूरा होता नजर नहीं आ रहा है।
अब इस पर बड़ी बहस हो सकती है, सरकार बिना सुनियोजित नीतियों के ऐसे बड़े निवेशी कदम आखिर क्यों उठाती है। क्या यह केवल जनता को रोजगार देने के बिना विचार किये गए दिखाए गए सब्जबाग है। क्योंकि जब सोलर पावर प्लांट से स्वरोजगार इतना मजबूत होने की उम्मीदें कम हैं तो भला सरकार नुकसान दाई इस योजना का इतना शोर क्यों मचा रही है। सवाल यह भी उठ रहे हैं कि जब राज्य सरकार ने सोलर पावर प्लांट की योजना बनाई तो उस वक्त यह तकनीकी पहलू क्यों नजरअंदाज किया। अब आने वाला वक्त ही बताएगा कि सोलर प्लांट लगाने वाले लोगों का भविष्य क्या होगा ? बयार इस ताजा बयान ने कई लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं।
ये भी पढ़ें : MEDIA LIVE : शर्मसार करने वाली घटना : नाबालिग के साथ अधेड़ ने की छेड़खानी
दरसल यह बात तब सामने आई जब नियामक आयोग में हुई जनसुनवाई में यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार के आयोग के सामने यह बात रखी। प्रदेश में सौर ऊर्जा की संभावनाओं के बीच राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना सहित तमाम योजनाएं शुरू कीं लेकिन अब उनकी बिजली यूपीसीएल अच्छे दामों पर खरीदने को तैयार नहीं है।
ये भी पढ़ें : MEDIA LIVE : बंद मकान में चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
फीचर फोटो : सोशल मीडिया
