MEDIA LIVE : महिला को गुलदार ने बनाया निवाला, ग्रामीण इलाके में दहशत में लोग
मीडिया लाइव , अल्मोड़ा : अल्मोड़ा के सल्ट क्षेत्र की एक ग्रामीण महिला जंगल में चारा लेने गई थी जहाँ गुलदार ने उन्हें अपना शिकार बना दिया। जानकारी के मुताबिक घात लगाकर बैठे गुलदार के हमले में बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने महिला का शव कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया। घटना के बाद गांव में दहशत और मातम का माहौल बना हुआ है।
SBI, HDFC और केनरा बैंक के कस्टमर्स की बल्ले-बल्ले, बैंकों ने दिया ये तोहफा
घटना कॉर्बेट टाइगर रिजर्व व कालागढ़ रेंज से लगे क्षेत्र की बताई जा रही है। मिली प्राथमिक सूचना के मुताबिक मरचूला के पास कुंपी गांव निवासी गुड्डी देवी 59 पत्नी महेश सिंह मवेशियों के चारा लेने जंगल गई थी। लेकिन शाम तक जब वह घर नहीं लौटी तो परिजन व ग्रामीण उसे ढूढ़ने गए। इस दौरान जंगल में एक जगह उन्हें खून के निशान दिखाई दिये। जिसके बाद ग्रामीणों ने कुछ आगे चलकर देखा तो मृतका की चूड़ी व साड़ी पड़ी थी। इस आधार पर ग्रामीण घटनास्थल तक पहुंचे। जहां ग्रामीणों को महिला का क्षत—विक्षत शव बरामद हुआ।
ग्रामीणों ने इसकी जानकारी सल्ट थाना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए देर शाम सीएचसी देवायल लाया गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। मृतका की चार बेटियां व एक बेटा है, सभी विवाहित है। वही, इस घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है।
अवैध संबंधों का अंजाम : पत्नी और सास की हत्या करने वाले सख्स ने की आत्महत्या