MEDIA LIVE : वाहनों से बैटरी और निर्माणाधीन मकानों से सामान चोरी करते थे, अब चढ़े पुलिस के हत्थे
मीडिया लाइव , देहरादून : अस्थाई राजधानी देहरादून में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं । शहर के एक सघन आबादी वाले इलाके में चोरों ने निर्माणाधीन घरों से तो चोरी की इसके आलावा गाड़ियों से भी सामान चुरा लिया । खबर के मुताबिक पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से कई जगहों से चोरी किया गया सामान भी बरामद हुआ है।
MEDIA LIVE : मुस्लिम युवक को नहीं मिली महाशिवरात्रि के दिन जलाभिषेक की अनुमति
पटेलनगर कोतवाल रविंद्र यादव ने बताया कि सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल के प्रशासनिक अधिकारी गिरीश चमोली, शबिस्ता जबी निवासी श्रद्धा एन्क्लेव सेवला कलां और हरीश वादवा निवासी राजेंद्र नगर कौलागढ ने अलग-अलग तहरीरें दी थीं। जिनमें वाहनों से बैटरी, निर्माणाधीन मकानों से बिजली के तार, सरिया सहित अन्य सामान चोरी करने की जानकारी दी गई थी। मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई।
हादसा: देव डोली लेकर पहुंचा किशोर बेहोश होकर गिरा, मौत से मचा गांव में कोहराम
जांच के दौरान करीब 38 सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया। इसके अलावा पूर्व में टप्पेबाजी, चोरी की घटनाओं में शामिल में आरोपियों का सत्यापन किया गया। कई सुराग हाथ लगे। 28 फरवरी को कुछ संदिग्ध व्यक्ति कारगी, ट्रांसपोर्ट नगर सहित अन्य स्थानों में घूमते हुए दिखाई दिए। पुलिस टीम ने वाहनों की चेकिंग कराना शुरू की। एक कार को रोक कर उसमें सवार सात लोगों को हिरासत में लिया गया।
आपकी परेशानी बढ़ाने दबे पांव मार्च में आ रही है महंगाई, बिगाड़ेगी आपका बजट
आरोपियों के कब्जे से कब्जे से दो लोहे के जैक, कॉपर का जला तार लगभग एक किलो, लोहे का पाना, वाहनों की बैटरी, चार किलो बिजली की तार (कटपीस), 13 सरिया और घटना में इस्तेमाल कार बरामद की गई। आरोपी शाहिब, नफीस निवासी छोटी मस्जिद मेहूवाला, शाकिब इशाक निवासी आजाद कालोनी आईएसबीटी, शाहिल निवासी गुप्ता कालोनी, रजनीश ग्राम दैधनौर थाना नकुड सहारनपुर, शाहरुख निवासी माही ग्रांड मच्छी मोहल्ला थाना सिविल लाइन रुड़की, शानू उर्फ शाहरुख निवासी रामपुर चुंगी ग्रीन पार्क कॉलोनी रुड़की, जिला हरिद्वार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
MEDIA LIVE : UTTARAKHAND ELECTION 2022 : वायरल पोस्टल बैलट वीडियो की जांच आई सामने