उत्तराखण्ड न्यूज़

आपकी परेशानी बढ़ाने दबे पांव मार्च में आ रही है महंगाई, बिगाड़ेगी आपका बजट

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

आपकी परेशानी बढ़ाने दबे पांव मार्च में आ रही है महंगाई, बिगाड़ेगी आपका बजट

मीडिया लाइव, अर्थ डेस्क : Attack Of Inflation In March 2022: आज पहली मार्च से ही आम आदमी को महंगाई का दोहरा झटका लगा है। बाजार में सबसे बड़ी हिस्सेदारी रखने वाली कम्पनी अमूल ने दूध के दाम में दो रुपये प्रति लीटर का इजाफा कर दिया है, साथ ही मंगलवार को पेट्रोलियम कंपियों ने एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं। इसके साथ ही कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का दाम 105 रुपये बढ़ गया है।

MEDIA LIVE : इस दिन खुलेंगे सनातन आराध्य महाशिव केदारनाथ के कपाट

मंगलवार को अमूल दूध के दाम में दो रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया गया, तो इसका असर जब तक लोगों पर होता उससे पहले ही उन्हें एक और झटका लगा। जी हां, काफी दिनों से स्थिर रहने के बाद गैस सिलेंडर के दाम को भी बढ़ा दिया गया। यानी मार्च की पहली तारीख को लोगों पर महंगाई का डबल अटैक हुआ। वहीं कमर्शियल गैस का सिलेंडर 105 रुपये महंगा कर दिया गया है।

MEDIA LIVE : UTTARAKHAND ELECTION 2022 : वायरल पोस्टल बैलट वीडियो की जांच आई सामने

मंगलवार से लागू हुईं नई कीमतें

कमर्शियल सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी होने से होटल और रेस्टोरेंट चलाने वाले व्यवसायियों की जेब पर ज्यादा असर पड़ने वाला है। दाम में बढ़ोतरी के बाद अब 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 1 मार्च यानी आज से अब दिल्ली में 1907 रुपये के बजाय 2012 रुपये में मिलेगा। कोलकाता में अब 1987 रुपये के बजाय 2095 रुपये में मिलेगा जबकि, मुंबई में इसकी कीमत अब 1857 से बढ़कर 1963 रुपये हो गई है।

MEDIA LIVE : अतुल्य गंगा साइक्लॉथन रवाना, पूर्व सैनिक अभियान में शामिल !

घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट स्थिर

राहत भरी बात ये है कि घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत अभी भी स्थिर रखी गई है। इसमें छह अक्तूबर 2021 के बाद न ही कोई कमी की गई और न ही किसी तरह की कोई बढ़ोतरी। हालांकि इस दौरान कच्चे तेल की कीमत में 102 रुपये डॉलर प्रति बैरल इजाफा हुआ। ऐसे में संभावना व्यक्त की जा रही है कि आने वाले समय में या कहें तो पांच राज्यों में जारी विधानसभा चुनावों के परिणाम आने के बाद घरेलू सिलेंडर के दाम में भी बढ़ोतरी की जा सकती है।

MEDIA LIVE : हैवानियतः छात्रा से कुक ने की जबरदस्ती, देहरादून में करती थी पढ़ाई

मार्च में यहां भी पड़ेगी मार

हाल ही में जारी रिपोर्टों पर नजर दौड़ाएं तो उम्मीद है दिवाली के बाद से स्थिर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भी 10 मार्च को चुनाव परिणाम आने के बाद तेज बढ़ोतरी की जा सकती है। बता दें कि रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के चलते कच्चे तेल की कीमतें आठ साल के शिखर पर पहुंच चुकी हैं। लेकिन इसके विपरीत तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर रखे हुए हैं। इसका बड़ा कारण चुनाव है और विशेषज्ञों की मानें तो कंपनियों ने चुनाव परिणामों के बाद आम आदमी की जेब पर बोझ डालने की तैयारी कर ली है।

MEDIA LIVE : सीओ ने किया कोटद्वार कोतवाली का निरीक्षण, जाँची व्यवस्थाएं

इतना बढ़ेगा पेट्रोल-डीजल

विशेषज्ञों के अनुसार, युद्ध के असर के चलते जल्द ही क्रूड ऑयल के दाम 120 से 150 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच सकते हैं। यहां आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अगर कच्चे तेल की कीमतों में एक डॉलर का इजाफा होता है तो देश में पेट्रोल-डीजल का दाम 50 से 60 पैसे बढ़ जाता है। ऐसे में उत्पादन कम होने और सप्लाई में रुकावट के चलते इसके दाम में तेजी आना तय है और उम्मीद है कि कच्च तेल 150 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंचने से भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 10 से 15 रुपये तक की वृद्धि देखने को मिल सकती है।

MEDIA LIVE : स्कूल बस हादसा : पेड़ से टकराने के कारण दो बच्चों की मौत