अभी-अभी- 999 पर पहुंचा कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, देहरादून: अभी-अभी उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 999 पर पहुंच गया है. यह जानकारी हेल्थ डिपार्टमेंट के मेडिकल बुलेटिन में जारी डाटा के आधार पर मिली है. दो बजे जारी इस बुलेटिन में आज 41 नए मामले पॉजिटिव पाये गए हैं. जिनमें सबसे ज्यादा देहरादून में – 25 लोग संक्रमित मिले हैं. दूसरे नम्बर पर टिहरी जनपद में आज 11 नए केस सामने आए हैं. वहीं चमोली में 3 ओ हरिद्वार में 1 केस संक्रमण का मिला है. इसके अलावा एक मामला निजी लैब रिपोर्ट के आधार पर भी सामने आया है. राहत की बात यह है कि आज राज्य में 21 लोग ठीक हो कर डिस्चार्ज हुए हैं इसके साथ ठीक होने वालों की कुल तादाद 43 ही गई है. आज के टेस्ट जांच में जो रिपोर्ट सामने आई है उसके मुताबिक 893 लोगो की रिपोर्ट निगेटिव आई है. आज अभी तक कुल 1268 नए सैम्पल जांच के लिए भेजे गए हैं. राज्य में ठीक होने वाले मरीजों के प्रतिशत में बढ़ोतरी देखने को मिली है. आज के डाटा में 24.32 प्रतिशत के हिसाब से लोग ठीक हुए हैं. कुल रिकवरी दर 3.95 है. जो पिछले दिनों कम थी. राज्य में अब तक 7 लोग कोरोना संक्रमण से अपनी जान गवां चुके हैं. अभी बड़ी संख्या में जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.