संडे को उत्तराखण्ड में कोरोना से 8 लोगों की मौत, वहीं 230 नये मामले हुए दर्ज
मीडिया लाइव, देहरादून: corona update uttarakhnd उत्तराखण्ड में आज कोरोना से 8 लोगों की मौतें हो गई. covid-19 से राज्य में यह संख्या लगातार बढ़ रही है. आज राज्यभर में कोरोना के 230 नए मामले सामने आये।
राज्य कोविड-19 कन्ट्रोल रूम ने जो आंकड़े रविवेआर को जारी किए उसके मुताबिक प्रदेश भर में अब कुल मरीजों की संख्या 9632 हो गयी। जबकि अब भी टोटल एक्टिव केस 3334 हो गये हैं। आज सबसे अधिक मामले हरिद्वार में दर्ज किए गए, वहां 127, देहरादून-34 चमोली}-1, चम-7, नैनीताल-16, पौड़ी-3, रुदप्रयाग-8, टिहरी-11, ऊधम सिंह नगर-19, उत्तरकाशी में -4 मामले दर्ज किए गए.