उत्तराखण्ड न्यूज़हेल्थ-केयर

727 हुई उत्तराखण्ड में कोविड-19 पॉजिटिव की संख्या, अभी 11 जिलों को फौरी राहत

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, देहरादून: हर रोज कोरोना पर चौकाने और डराने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं. पिछले बीते 24 घण्टों में देश में 7 हजार से अधिक नए मामले प्रकाश में आए हैं. कोविड-19 संक्रमण वाले देशों की सूची में 9वें स्थान पर पहुँच चुका है. जिस तरह से यहां बीते एक हफ्ते में संक्रमण फैलने की रफ्तार बढ़ी है और यह सिलसिला योंही तेज गति से बढ़ता गया तो हम दुनिया के सबसे अधिक कोरोना पॉजिटिव संक्रमितों की सूची में शीर्ष पर होंगे. यह डराने या डरने का नहीं सचेत और सावधान रहने का वक्त है.
वहीं इधर बात करें तो बीते रोज उत्तराखण्ड में रिकॉर्ड 216 मामले एक दिन में ही सामने आए, यह चिंतित करने वाला विषय है. आज अभी शनिवार के आंकड़े स्वास्थ्य महानिदेशालय ने अपने मेडिकल बुलेटिन में जारी किए हैं. अब तक मिली जांच रिपोर्ट में राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़ी है. दो बजे जारी आंकड़ों में सबसे अधिक कोविड-19 के पॉजीटिव आंकड़े देहरादून जिले से सामने आए हैं. यहां शनिवार को 7 लोग पॉजिटिव मिले हैं.  दूसरे नम्बर पर टिहरी जिला आया है. यहां 4 लोग पॉजिटिव मिले हैं. इस तरह राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या आज अभी 11 मिला कर 727 हो गई है. फिलहाल अभी बाकी जिलों से कोई रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं मिली है.

राज्य में अब तक 102 मरीज स्वस्थ हुए हैं. आज 819 लोगों के टेस्ट सैम्पल के रिजल्ट निगेटिव मिले हैं. राज्य में 1259 नए सैम्पल टेस्ट के लिए भेजे गए हैं. उत्तराखण्ड में कुल एक्टिव कोरोना पॉजिटिव की संख्या 617 है.टिहरी में आज मिले चारों संक्रमितों की ट्रैवल हिस्ट्री से पता चला है कि वे महाराष्ट्र से लौटे हैं. बाकी 7 लोगो की रिपोर्ट निजी लैब से मिली है.