सण्डे को उत्तराखण्ड में 53 नये मामले आये सामने कुल संख्या हुई 298
मीडिया लाइव:#उत्तराखंड में रविवार को भी कोरोना का कहर जरी है. राज्य की सरकारी लैब से जो जांच रिपोर्ट मिली हैं. उसमें सर्वाधिक कोरोना पॉजिटिव के मामले नैनीताल के हैं. यहां आज 32 टेस्ट रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव मिली हैं. दूसरे नंबर पर देहरादून हैं यहां कुल आज अभी तक 7 केस पॉजिटिव आए हैं. इसके बाद अल्मोड़ा में 5 तो चम्पावत और टिहरी मे तीन-तीन लोगों के रिपोर्ट पॉजिटव मिली है. iसके अलावा पौड़ी, चमोली और ऊधम सिंह नगर में एक-एक कोरोना संक्रमित सामने आए हैं. वहीं एक केस एक निजी लैब से भी पॉजिटिव मिला है.
राज्य में अब कुल कोरोना पॉजिटिव के मामलों की संख्या 298 हो गई है. यह आंकड़ा अभी रविवार 3 बजे तक का है. इस पर लगातार खबर अपडेट की जा रही है. मेडिकल बुलेटिन से पता चलता है कि कोरोना से राज्य में अब तक कुल तीन लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. जबकि 56 लोग ठीक हो कर अपने घरों को लौट चुके हैं.
गौरतलब है कि शनिवार से जांच रिपोर्ट के में मरीजों के संक्रमित पाए जाने का सिलसिला लगातार बढ़ता दिख रहा है. हालांकि इसमें अभी तक जितनी भी मामले सामने आए हैं, वह प्रवासियों और अन्य के ट्रेवलिंग हिस्ट्री से जुड़े हैं. इनमें कोई भी केस स्थानीय निवासी व्यक्ति का नहीं है. जहां आंकड़े बढ़ते दिख रहे हैं उसका एक और पहलू है कि अब राज्य में टेस्ट की संख्या बढ़ गई है. स्क्रीनिंग के दौरान संक्रमण के लक्षण दिखने पर पहले ही टेस्ट के लिए सैम्पल लिये जा रहे है. ऐसे में पहाड़ी या अन्य स्थानों पर बाहर से आने वाले लोगों से संक्रमण को रोके जाने में मदद मिल रही है. सुबह से यह आंकड़ा बदलता रहा. बीच में एक महििला की आज मौत की खबर भी है.
बढ़ते आंकड़े लोगों की चिंता बढा रहे हैं:
इस आंकड़े ने प्रदेश भर के लोगों के माथे पर बल डाल दिये हैं.