उत्तराखण्ड न्यूज़

उत्तराखंड में कोरोना के 5 नये पॉजिटव कुल हुए 151

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, देहरादून,अभी-अभी: एक बार फिर से उत्तराखंड में कोरोना टेस्ट की जांच रिपोर्ट्स सार्वजनिक हुई है. तीन बजे जारी स्वास्थ्य महकमने के मेडिकल बुलेटिन में शुक्रवार को अभी तक 5 नए कोरोना टेस्ट रिपोर्ट्स पॉजिटिव आई है.कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा राज्य में 151 हो गया है. अभी तक 56 मरीज ठीक हो कर अपने घरों को लौट चुके हैं. आज भी दो कोरोना मरीज ठीक हो कर डिस्चार्ज किये गए. इस रिपोर्ट में 1007 लोगों की जांच निगेटिव आई है. जो कुछ राहत देती है. रात तक एक और मेडिकल बुलेटिन जारी किया जा सकता है.

  उत्तराखंड में कुल 151कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. यह संख्या लगातार बढ़ रही है. कोरोना का कहर देश में डेढ़ सौ के पार हुआ कोरोना मरीजों की संख्या आज देहरादून में तीन उधम सिंह नगर में दो कोरोना मरीज मिले 56 मरीज हो गए हैं. प्रदेश में 8 दिनों में दोगने हुए कोरोना के मरीज. सावधानी ही बचाव. खुद भी सुरक्षित रहिये और बाकी लोगों को भी सरक्षित रखिये.