4240 नशीले इंजेक्शन के साथ युवा गिरफ्तार
मीडिया लाइव, दिनेशपुर : रीड गदरपुर थाना अध्यक्ष भुवन चंद्र जोशी गदरपुर थाने का चार्ज लेते ही नशे के खिलाफ एक्शन मूड में है नशे के खिलाफ अभियान चलाकर भारी मात्रा में 4240 नशीले इंजेक्शन के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामले का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर अभय प्रताप सिंह ने काहे की थानाध्यक्ष भुवन चंद जोशी की देखरेख में पुलिस टीम का गठन किया गया था पुलिस टीम के द्वारा सरदार नगर चक्की के पास नहर नदी के किनारे वाहनों की चेकिंग कर रही थी इस बीच पैदल आ रहे युवक पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया पुलिस कर्मियों ने पीछा करके उसे दबोच लिया और उसके पास मिले प्लास्टिक के कट्टे की तलाश ली गई तो उसमें 4240 प्रतिबंधित नशीली इंजेक्शन बरामद हुआ आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया और उन्हें जेल भेजा जा रहा है