उत्तराखण्ड में 244 हुई कोरोना पॉजिटिव की संख्या
मीडिया लाइव:#उत्तराखंड में शनिवार को रात 8 बजे जारी मेंडीकल बुलेटिन में कोरोना पॉजिटिव की संख्या मेंं बेेतहाशा बढोत्तरी हो गई है. अब आंकड़े वाकई विस्फोटक नजर आ रहे हैं. यह स्थिति वाकई डराने वाली है. कुल आंकड़ा 244 पहुंच गया है.
सबसे ज्यादा संख्या नैनीताल में मिली है वहां 55 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. दूसरे नम्बर पर देहरादून में 8 लोग आज कोरोना पॉजिटिव आए हैं. यूएस नगर में 3 तो रुद्रप्रयाग में पहली बार 3 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं पौड़ी में दो लोग पॉजिटिव मिले हैं. तो हरिद्वार में 1 व्यक्ति पॉजिटिव आया है.
सुबह से यह आंकड़ा बदलता रहा. बीच में एक महििला की आज मौत की खबर भी है.
इस आंकड़े ने प्रदेश भर के लोगों के माथे पर बल डाल दिये हैं. कुल मिला कर अभी तक 59 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश का रुद्रप्रयाग जिला अभी तक पूर्ण तरह ग्रीन बना हुआ था लेकिन आज वहां से भी 3 लोग एक साथ पॉजिटिव पाए गए हैं.
अभी साढ़े आठ बजे जारी हेल्थ बुलेटिन में जारी किए गए आंकड़े.