2023 हुई उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या, आज एक की मौत, शाम को देहरादून में 27 मामले आये सामने
मीडिया लाइव, देहरादून.: राज्य में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 2023 हो गई है. रात को कोविड-19 कंट्रोल रूम ने जारी किए हैं. इसमें 38 नए करोना मरीज मिले हैं. इनमें से अकेले 27 देहरादून में मिले हैं. जिसमें चार सब्जी विक्रेता 3 एक कोरोना संक्रमित के परिजन समेत 20 अन्य कोरोना संक्रमित निकले हैं. वही हरिद्वार-3, बागेश्वर-5 और यूएस नगर-3 में पाए गए हैं. इस तरह आज शाम को 38 नये संक्रमित सामने आए हैं. दुखद पहलू यह है कि आज सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में एक 18 वर्षीय कोरोना संक्रमित की मौत भी हो गई है. इस तरह राज्य में अभी तक कुल 26 लोगों की इस महामारी सी मौत हो चुकी है.