सीडीओ ने अधिकारियों को फटकार लगाई

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger
उत्तराखंड मीडिया:  जिला योजना तथा बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने विभागों की ओर से बैठकों में विभागीय बजट का सही परिव्यय प्रस्तुत नहीं करने पर उन्हें जमकर फटकार लगाई। उन्होंने विभागों से डीपीसी व जिला योजना की बैठकों में विभागीय बजट की सही स्थिति से अवगत कराने को कहा। इस मौके पर सीडीओ ने बैठक से नदारद जल संस्थान, विद्युत, एलोपैथिक, स्वास्थ्य, रेशम समेत आदि विभागों से स्पष्टीकरण तलब किया है। सीडीओ ने निर्माण इकाई वाले विभागों से शीघ्र खर्चे का भुगतान करने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने 5 दिसंबर को प्रस्तावित जिला योजना की बैठक में सभी विभागों से पूरी तैयारी के साथ उपस्थित होने को कहा है।
विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए सीडीओ ने पिछली जिला योजना की बैठक में दिए गये लक्ष्यों के सापेक्ष कार्य प्रगति नहीं होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि विभाग अपने कार्य प्रणाली को सुधारें। कहा कि निष्क्रिय रहने वाले विभागों को अन्य विभागों के कार्य भी सौंपे जा सकते हैं। उन्होंने विभागों से चुनावी वर्ष में अपने कार्यों में तेजी लाने को कहा। उन्होंने विकास कार्याें में खर्च हुई धनराशि का भुगतान शीघ्र ही कोषागार से कहा। सीडीओ ने कहा कि विभाग जिला योजना के अवशेष बजट को कतई अपने पास न रखें बल्कि उस धनराशि को उन्होंने शीघ्र ही विकास कार्यों में खर्च करें। उन्होंने कहा कि नोट बंदी के चलते काश्तकारों के लिए कॉओपरेटिव व अन्य व्यवसायिक बैंकों से पुराने नोटों को चैक में बदलकर खाद एवं बीज खरीदने की व्यवस्था कर दी गई है। उन्होंने युवा कल्याण विभाग की ओर से बजट का सही परिव्यय नही देने पर नाराजगी जताई। कहा कि युवा कल्याण विभाग पीआरडी जवानों का मार्च तक का वेतन जिला योजना से वहन करें।
बीस सूत्रीय कार्यक्रम की बैठक में सीडीओ जोगदंडे ने कहा कि बीस सूत्री कार्यक्रम में निर्धारित 24 विभागों में से 14 विभागों ने ए श्रेणी, पांच ने बी प्राप्त कर ली है। उन्होंने विभागों के कार्यों की सराहना करते हुए सी व डी श्रेणी के विभागों को और बेहतर प्रदर्शन करने को कहा है। उन्होंने पीएमजीएसवाई को निर्धारत लक्ष्य 132 किलोमीटर लक्ष्य के सापेक्ष महज 67 किमी सड़क निर्माण पर नाराजगी जताई। उन्होंने एक सप्ताह प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने लोक निर्माण विभाग, जिला पयर्टन विभाग, राजकीय सिंचाई विभाग, जिला आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण राजकीय सिंचाई विभाग, लघु सिंचाई आदि विभागों को अवशेष कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। इस मौके पर डीडीओ वेद प्रकाश, मुख्य कृषि अधिकारी डा. देवेंद्र सिंह राणा, जिला उद्यान अधिकारी डा. नरेंद्र कुमार, ईई लोनिवि निर्भय सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक हरेराम यादव, जिला पर्यटन अधिकारी सुशील नौटियाल, ईई लघु सिंचाई पीके सिंह, जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा. अशोक कुमार समेत आदि मौजूद थे। संचालन जिला संख्यकीय अधिकारी निर्मल शाह ने किया।