नोट बंदी को सर्जिकल स्ट्राइक न कहें : मोदी
एमएल, नई दिल्ली : संसद के शीतकालीन सत्र में नोटबंदी पर विपक्ष के हंगामे के चलते अब तक कोई भी काम नहीं हो पाया है. आज फिर एक बार सत्ता पक्ष और विपक्ष इस मुद्दे पर आमने सामने हैं. नोटबंदी पर हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गयी. नोटबंदी के मुद्दे पर अपना विरोध मुखर हो कर एकजुट विपक्ष इस विषय पर कल संसद भवन के बाहर ‘धरना’ देगा. इस मुद्दे पर आने वाले दिनों में राष्ट्रपति से मिला जाएगा और सड़कों पर प्रदर्शन किया जाएगा. कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा- अगर पीएम मोदी ने कहा है कि देश में 86 फीसदी करेंसी कालाधन है तो ये बहुत शर्मनाक है. बीजेपी संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने कहा- ये फैसला गरीबों और मजदूरों के हक में है. उन्होंने कहा कि न अपने लिए, न अपनों के लिए आया हूं, मैं गरीबों के लिए आया हूं और गरीबों का कल्याण करके रहूंगा, ये जरूरी है. पीएम मोदी ने कहा है कि विपक्ष नोटबंदी को लेकर गलत झूठी बयान बाजी कर गलत सूचनाए प्रसारित कर रहा है. पीएम मोदी ने अपनी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से कहा है कि वो पब्लिक के बीच जाएँ और नोटबंदी के लाभ के बारे में बताएं. पार्लियामेंट्री पार्टी की बैठक में पीएम मोदी ने भावुक होते हुए कहा कि नोटबंदी को सर्जिकल स्ट्राइक का नाम न दें. अरूण जेटली ने कहा कि स्वाभाविक है कि करेंसी बदली जाएगी तो लाइन लगेगी. कैश में कारोबार से कालाधन को बढ़ावा मिलता है. नोटबंदी से गरीबी खत्म करने में मदद मिलेगी. ये फैसला देशहित में है. नोटबंदी का देशभर में स्वागत हुआ है. ईमानदार लोग नोटबंदी पर सरकार के साथ हैं. बुधवार को तमाम विपक्षी पार्टियों की संसद परिसर में इस मुद्दे पर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन करने की योजना है. सोमवार को भी दोनों सदनों की कार्यवाही नहीं चल पाई, लोकसभा में विपक्ष वोटिंग वाले प्रावधान के तहत बहस पर अड़ा है, वहीं राज्यसभा में ये मांग की जा रही है कि प्रधानमंत्री स्वयं आकर इस मामले पर सरकार की ओर से जवाब दें.