उत्तराखण्ड न्यूज़

एमपी और एमएलए फंड के काम एक माह में पूरे करे

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger
मीडिया लाइव : पौड़ी के मुख्य विकास अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने सभी खंड विकास अधिकारियों को ब्लाकों में सांसद और विधायक निधि के अवशेष कार्यों को एक महीने में पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने खंड विकास अधिकारियों से मनरेगा, आधारी सीडिंग तथा मुख्यमंत्री स्वयं सहायता समूहों के कार्यों की भी समीक्षा की। सीडीओ ने जिले के तीन ब्लाकों के खुले में शौच की प्रथा से मुक्त होने पर स्वजल के प्रदर्शन को सराहनीय बताया। कहा कि शेष ब्लाकों में भी नब्बे प्रतिशत से अधिक में शौचालय निर्माण का कार्य युद्धस्तर की जारी है।
विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए सीडीओ ने कहा कि सभी ब्लाक सांसद व विधायक निधि के कार्यों समेत अन्य विकास के अवशेष कार्योंं को दिसंबर माह के अन्त तक हर हाल में पूरा करें। उन्होंने कहा कि अवशेष कार्यों को त्वरित गति से निस्तारित किया जाए। कहा कि विकास कार्यों में गुणवत्ता तथा समय का  विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लंबित सीसी मार्गों, पुलिया निर्माण, मनरेगा को कामों समेत आदि को प्राथमिकता को आधार पर पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि जिले को ओडीएफ घोषित होने में मात्र कुछ ही फीसदी कार्य होना है। जिले में 95 फीसदी तक शौचालयों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। जिले के कोट, खिर्सू व कल्जीखाल को ओडीएफ हो चुके हैं। शेष ब्लाकों में नब्बे फीसदी से अधिक शौचालय निर्माण के कार्य किये जा रहे हैं। जो कि 31 दिसंबर तक पूरे कर लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि ब्लाकों को ओडीएफ घोषित करने के लिए सरकारी मशीनरी की ओर से युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है। हर गांव का भ्रमण कर शौचालय निर्माण की हर सूचना का फीड बैक तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 3 व 5 दिसंबर को हर ब्लाक में बैठक करवाकर लोगों को खुले में शौच की प्रथा से  मुक्त करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। बैठक में सीडीओ ने सभी सरकारी विभागों को कैशलेस भुगतान करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सभी सरकारी व अर्द्ध सरकारी विभाग विशेषकर निर्माण इकाईयों वाले विभाग मोबाइल, आधार नंबर, बैंक एकाउंट आदि से कैशलेस भुगतान की नई प्रक्रिया को अपनाएं। इस मौके पर मुख्य कृषि अधिकारी डा. देवेंद्र सिंह राणा, परियोजना निदेशक सुनील कुमार, डीडीओ वेद प्रकाश, स्वजल के प्रबंधक रामेश्वर सिंह चौहान, बीडीओ भाष्करानंद भट्ट, पीएस बिष्ट समेत विभिन्न ब्लाकों के खंड विकास अधिकारी आदि उपस्थित रहे।