उत्तराखंड का ये लाल बन सकता है सेना प्रमुख

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव:  उत्तराखंड को एक और अच्छी खबर मिल सकती है.  ले.ज. बिपिन रावत अगले थल सेना प्रमुख बनये जा सकते हैं. मौजूदा थलसेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग रिटायर होने वाले हैं. उनका कार्यकाल 31 दिसंबर को खत्म होगा।उससे पहले थल सेना के अगले प्रमुख का नाम घोषित होना है इस बार इस मामले में कुछ देरी हो गयी है. संसद के चलते यह देरी होनी बतायी जा रही है. नए थल सेना प्रमुख के लिए भेजे गए तीन नामो में ले.ज. बिपिन रावत ‌भी शामिल हैं।
गौरतलब है कि लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत को एक सितंबर, 2016 को सेना का उप प्रमुख बनाया गया था. उन्हें दिसंबर, 1978 में 11 गोरखा राइफल्स की पांचवीं बटालियन में कमीशन प्राप्त हुआ था। वे देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) के स्‍नातक हैं, जहां उन्हें ‘स्वॉर्ड ऑफ ऑनर’ प्रदान किया गया था।

सेना में उन्हें अधिक ऊंचाई वाले स्‍थान पर युद्ध और आतंकवाद विरोधी गतिविधियों का अनुभव हासिल है। उन्होंने पूर्वी सैक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर इंफेंट्री बटालियन की कमान भी संभाली है। इसके अलावा उन्होंने कश्मीर घाटी में राष्ट्रीय राइफल्स और एक इंफेंट्री डिविजन की भी कमान संभाली है।वे आईएमए, देहरादून और आर्मी वॉर कॉलेज, महू में प्रशिक्षण गतिविधियों से भी जुड़े रहे हैं। उन्होंने डीजीएमओ और सेना मुख्‍यालय में सेना सचिव शाखा में भी महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है।वे पूर्वी कमान मुख्यालय में मेजर जनरल, जनरल स्टाफ भी रहे हैं। उन्होंने कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य में चैप्टर-7 मिशन में बहुराष्ट्रीय ब्रिगेड की भी कमान संभाली है। लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज, वेलिंगटन और हायर कमांड एंड नेशनल डिफेंस कॉलेज कोर्सेज के पूर्व छात्र हैं।