संस्कृति-पर्यावरण

आरटीओ ने दी शून्य उत्सर्जन के महत्व के बारे में जानकारी

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, देहरादून: रविवार 21 सितम्बर को RTO ENF देहरादून द्वारा शून्य उत्सर्जन दिवस के अवसर पर जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को प्रदूषण नियंत्रण, पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छ ऊर्जा के उपयोग के प्रति जागरूक करना था।

इस अवसर पर enforcement team ने सड़कों पर चलने वाले दोपहिया वाहन चालकों, सार्वजनिक परिवहन चालकों एवं यात्रियों को शून्य उत्सर्जन के महत्व के बारे में जानकारी दी। लोगों को बताया गया कि छोटे-छोटे कदम जैसे—वाहनों की नियमित सर्विसिंग, साझा यातायात (carpooling), साइकिल या पैदल चलने की आदत तथा ई-वाहनों का प्रयोग—प्रदूषण घटाने में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं।

कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी जानकारी वाले पैम्पलेट तथा सार्वजनिक वाहनों में उपयोग के लिए ईको-फ्रेंडली कचरा थैले वितरित किए गए, ताकि यात्री स्वच्छता बनाए रखें और प्लास्टिक प्रदूषण कम हो।

परिवहन विभाग देहरादून ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे मिलकर हरित और स्वच्छ देहरादून बनाने में योगदान दें। अनुराधापंत, परिवहन कर अधिकारी आनंदरतूड़ी, परिवहनपर्यवेक्षकअरविंद सिंह, परिवहन पर्यवेक्षकशशिकांत टेंगोवाल ,परिवहन पर्यवेक्षकतथा अन्य प्रवर्तन कार्मिक